
Municipal body elections (बिलासपुर) : बिलासपुर नगर निगम चुनाव की गहमागहमी तेज हो चुकी है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं और जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी बीच, वार्ड क्रमांक 05, डॉ. खूबचंद बघेल नगर में भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी के पक्ष में जमकर लहर है। विरोधी दलों द्वारा उन पर “बाहरी” होने का जो आरोप लगाया जा रहा है,वार्डवासी खुद इस आरोप को खारिज करते हुए आरोप लगाने वालों को ही बाहरी बता रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 5 में यह जो भीड़ भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी के पीछे चल रही है यह कोई ऐसी वैसी भीड़ नहीं है समय बे समय इन लोगों का भला किया गया है इसी वजह से आज यहां के लोग अपने रियल नेता के साथ खड़े हैं,जो व्यक्ति लोगों के दुख सुख में खड़ा रहेगा निश्चित रूप से उसी के साथ भीड़ और जनता होगी। और ये दिखाई भी दे रही है।
इसके बावजूद राजेश त्रिवेदी के विरोधी प्रत्याशी को बाहरी होने का प्रचार कर रहे हैं जबकि वास्तविकता वार्ड के नागरिक अच्छे से जानते हैं उन्हें सब पता है कि बाहरी कौन है। सभी को यह पता है कि जो जिस वार्ड का नहीं है वहीं बाहरी प्रत्याशी है। लेकिन यहां तो सारी हकीकत खुले पन्ने की तरह है। चुनावी माहौल में यह मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है, ताकि मतदाता भ्रम में पड़ जाए मगर यहां ऐसा होने वाला नहीं है।
वार्ड प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि उनका घर वार्ड नंबर 05 में ही स्थित है वे इस वार्ड के निवासी है। उनका यदुनंदन नगर में घर है, आर्य कॉलोनी में घर है और वे हर शाम नया बस स्टैंड के सामने अपने कार्यालय में दो घंटे बैठते है।जो लोग मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं, वे खुद वार्ड नंबर 05 के निवासी नहीं हैं,उनका मकान वार्ड न 7 में है। राजेश त्रिवेदी ने यह भी कहा कि अगर वे पार्षद बनते हैं, तो लोगों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक व्यवस्थित व्यवस्था रहेगी बस एक फोन कॉल या संदेश के माध्यम से ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने तो ये भी कहा कि उनका कार्यकर्ता सुबह घर से संबंधित दस्तावेज लेकर जाएगा और शाम तक काम पूरा करवा कर कागज घर पहुंचा देगा। सरकार और प्रशासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह दूसरे लोग इस वार्ड से अपनी भूख मिटाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं वो ऐसे नहीं है भगवान का दिया उनके पास सबकुछ है वो तो बस साफ सुथरी सेवा करने की इच्छा लिए मैदान में खड़े हैं।