
Municipal body elections (बिलासपुर) : वार्ड क्रमांक 15 विकास नगर में लगातार जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी नितिन पटेल जनसंपर्क कर रहे हैं उन्हें जनता भी अपनी समस्याओं से रूबरू कर रही है उनका कहना है कि पिछले कार्यकाल में भाजपा के पार्षद ने यहां विकास कार्य कराया लेकिन अभी भी कई मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से उन्हें समस्या होती है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी नितिन पटेल उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि अगर वार्ड की जनता उन्हें मौका देती है तो इन सभी समस्याओं का वह निदान करेंगे जनता को इस समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा वह पूरे समय वार्ड वासियों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे कभी भी जनता उन्हें बुलाएगी तो वह तत्काल उपलब्ध होंगे और समस्या को दूर भी करेंगे उनके बीच में नेट नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे।