छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड में किया जनसंपर्क, रहवासियों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Municipal body elections (बिलासपुर) : बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 03, साँई नगर, उस्लापुर-अमेरी से भाजपा की प्रत्याशी किरण राजेन्द्र टंडन ने शनिवार को वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाते हुए वार्डवासियों से कमल के निशान पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान किरण टंडन ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि यदि वे पार्षद बनती हैं, तो वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड के नागरिक पूर्व पार्षद के कार्यकाल से नाराज हैं क्योंकि उनके कार्यकाल में जनहित से जुड़े कोई विशेष कार्य नहीं किए गए। इस वजह से इस बार जनता बदलाव चाहती है और उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। किरण टंडन के जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और अपने समर्थन का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रमुख योजनाओं को भी जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा, मेरा एकमात्र उद्देश्य वार्ड के नागरिकों की सेवा करना है।

वार्ड के हर गली-मोहल्ले का विकास मेरी प्राथमिकता होगी। जनता के आशीर्वाद से यदि मैं पार्षद बनती हूँ, तो स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क सुधार, स्ट्रीट लाइट, महिला सुरक्षा एवं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दूँगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरा सहयोग दिया और घर-घर जाकर किरण टंडन के समर्थन में प्रचार किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार वार्ड क्रमांक 03 में जनता बदलाव के मूड में है और भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…