छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: 51 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस, महापौर के लिए केवल 2 प्रत्याशी मैदान पर

Municipal body elections (दुर्ग) : दुर्ग निगम के विभिन्न वार्डों से आज नाम वापसी के अंतिम दिन पार्षद पद के 47 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया कल 4 अभ्यर्थी नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए थे। इस प्रकार कुल 51 अभ्यर्थियों ने लिया अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार अब दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों में कुल 228 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में शेष रह गए है। वहीं महापौर पद के लिए सिर्फ दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, जिनके बीच सीधा मुकाबला है। कल नाम वापसी पश्चात मैदान में शेष रह गए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।

नाम वापसी के अंतिम दिन वार्ड 2 से चमेली बाई, हरीश सिन्हा, वार्ड 7 आनंद ताम्रकार, सूर्य नारायण साहू, दीपेन्द्र देशमुख, वेद प्रकाश महोबिया, वार्ड 8 तबरेज खान, विल्सन डिसोजा, मो नियाज खान, नासिर हुसैन, वार्ड 11 रितेश सोनी, वार्ड 12 रक्षंदा जामुलकर, चंद्रप्रकाश मेश्राम, रविन्द्र महाजन, वार्ड 14 उजाला धुर्वे, वार्ड 16 के सुदिश, वार्ड 18 दिलीप साहू, केशवराम सिन्हा, वार्ड 22 पालन कुमार, वार्ड 23 हरीश साहू, विनोद कुमार, नंदा साहू, विजय जलकारे, वार्ड 28 गीता यादव,वार्ड 31 भारती सोनकर, वार्ड 32 जग मोहन ढीमर, वार्ड 35 छन्नू यादव, कुलेश्वर जायसवाल, वार्ड 40 पार्वती साहू, पदमा देवांगन, वार्ड 45 जगदीश शर्मा, आयुष शर्मा, वार्ड 47 उचित राम डहरिया, जुगमत बारिक, वार्ड 50 अनूपा, वार्ड 51 रमेश देशमुख, खिलुराम, वार्ड 52 पीतांबर साहू, ऐमन साहू, खिलेन्द्र साहू, वार्ड 53 नीलेश कुमार, वार्ड 56 तोमेश साहू, वार्ड 58 दिलेश्वरी साहू, केसरी विश्वकर्मा, रुपेश्वरी एवं 59 से विजय लक्ष्मी साहू ने नाम वापस लिया।

दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। बी फार्म में त्रुटि के चलते वार्ड 36 में भी कांग्रेस प्रत्याशी विहीन हो गया है यहां से कांग्रेस ने प्रतिमा गुप्ता को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। मगर जिला कांग्रेस द्वारा जमा किए गए बी फार्म में त्रुटि की वजह से उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी मानते हुए सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच पार्षद पद के लिए सीधा मुकाबला की स्थिति थी अब भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे