Minor Works: नौनिहालों से बर्तन फैक्ट्री में करवा रहे काम, प्रशासन अंजान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपरु के करबला क्षेत्र में स्थित एक बर्तन फैक्ट्री में नौनिहालों से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में नाबालिग बर्तन फैक्ट्री में सामान उठाने सहित मशीनों को चलाने का काम कर रहे है।
मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे प्रकरण से अंजान है। बच्चों के हित के लिए काम करने वाली संस्थानों में मामले में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में विभागीय अधिकारियों ने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात बोली है। फैक्ट्री किसकी है, इस सवाल पर अफसर मौन है?
वीडियो में मेहनत करते दिख रहे बच्चे
वीडियो में बच्चों को बर्तन बनाने के दौरान कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है। यह पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि बच्चों से काम कराना श्रम कानूनों के खिलाफ है। इस घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर प्रशासन और श्रम विभाग कब इस मानवाधिकार उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे? क्या बच्चों के शोषण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे?