सुकमा-दंतेवाड़ा में होगी बारिश, रायपुर-बिलासपुर में 4 डिग्री लुढ़का पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर अंधड़ भी चलने की संभावना है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और बालोद सहित कई जिलों में गुरुवार शाम को बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया है और दिन का पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में गिरावट आएगी। हालांकि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिन बाद दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बारिश हो रही है, जिससे अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी में राहत रहेगी।
बस्तर संभाग में अलर्ट
बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के कारण मौसम में ठंडक का असर देखने को मिलेगा। विशेषकर सुकमा और दंतेवाड़ा में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं रायपुर में भी गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला और बौछारें पड़ी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
राज्य में पिछले 24 घंटे की बारिश
बीते 24 घंटे में बस्तर जिले के नांगुर में 10 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बिलासपुर, पेन्ड्रा, रायपुर, और जगदलपुर में भी बूंदाबांदी हुई। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.6°C जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर 20°C के साथ सबसे ठंडा रहा।
रायपुर में गुरुवार शाम को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई। दिन का पारा 4.5 डिग्री गिरकर 34 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से सिर्फ 2 डिग्री अधिक था। बिलासपुर में भी दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा, जो 33.2 डिग्री था। वहीं रात का तापमान 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अंबिकापुर में दिन का पारा 34.7 डिग्री तक पहुंचा, जबकि रात का पारा 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था।





