तेलीपारा की प्रिंस नावेल्टी में भीषण आग, लाखों का नुकसान

बिलासपुर – शहर के तेलीपारा इलाके में स्थित प्रिंस नावेल्टी नाम की दुकान में आज सुबह तड़के करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 से 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। न ही अभी तक नुकसान की सही-सही रकम का अनुमान लगाया जा सका है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।





