पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

दिल्ली। तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। मामले में रेस्क्यू अग्निशमन एवं बचाव विभाग द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री से अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पूर्व में भी हो चुके विस्फोट

इससे पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना रंगापलयम इलाके की थी। पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
गायब हो चुके बाल वापस आने लगेंगे, करें ये उपाय कौन सी 8 बुरी आदतें आपको तेजी से बुढ़ापे की ओर धकेलती हैं?
गायब हो चुके बाल वापस आने लगेंगे, करें ये उपाय कौन सी 8 बुरी आदतें आपको तेजी से बुढ़ापे की ओर धकेलती हैं?