कोरबा में शादीशुदा युवती ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम रोशनी साहू (29) था, जो गेवरा कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। यह दुखद घटना मंगलवार को हुई, जब रोशनी का शव उनके बेडरूम में कपड़े के फंदे से लटका मिला।

ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

रोशनी साहू SECL गेवरा के इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सीताराम साहू की बेटी थी। उसकी शादी तीन-चार साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही वह ससुराल से मायके लौट आई थी। परिजनों का आरोप है कि रोशनी को ससुराल पक्ष की तरफ से प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

घटना के दिन माता पिता थे बाहर

घटना वाले दिन रोशनी के माता-पिता किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। उनके पिता ने आखिरी बार दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात की थी। शाम को जब वे घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से पिछले दरवाजे से घर के अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि रोशनी का शव पंखे से लटका हुआ था।

पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मृतका के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को एनसीएच अस्पताल गेवरा की मर्चुरी में भेज दिया गया है।

इस घटना की खबर मिलते ही श्रमिक नेता के घर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं। रोशनी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उनके दो भाई हैं। इस दुखद घटना से पूरे गेवरा कॉलोनी में शोक का माहौल छा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय