Mark Sheet Fraud: सरकारी स्कूल में बड़ा फर्जीवाड़ा,आठवीं में फेल छात्र को व्हाइटनर लगाकर पास कराया

Mark Sheet Fraud: मार्कशीट में सफेदा लगाकर खेला गया खेल, DEO ने जारी किए नोटिस—जांच शुरू

शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल… बिलासपुर के सरकंडा आत्मानंद स्कूल में ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसने पूरे विभाग को हिलाकर रख दिया है। (Mark Sheet Fraud) आठवीं में फेल छात्र को व्हाइटनर लगाकर पास दिखा दिया गया… और ये सब हुआ स्कूल स्टाफ की मिलीभगत से। अब ये मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं…..

सरकारी स्कूल में बड़ा फर्जीवाड़ा,आठवीं में फेल छात्र को व्हाइटनर लगाकर पास कराया

रोमांचित कर देने वाला यह मामला वर्ष 2006 का है, जब सरकंडा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला—जो अब आत्मानंद स्कूल बन चुका है—में आठवीं कक्षा के छात्र रवि कुमार यादव को दो विषयों में सप्लीमेंट्री आई थी। (Mark Sheet Fraud) वह सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल भी नहीं हुआ और फेल घोषित कर दिया गया। लेकिन इसके बाद जो खेल खेला गया, उसने शिक्षा व्यवस्था की नींव हिला दी। मार्कशीट में व्हाइटनर लगाकर अंक बदले गए, उसे पास दिखाया गया और सीधे नौवीं कक्षा में एडमिशन दे दिया गया। हैरानी की बात तो यह कि स्कूल रिकॉर्ड में भी इसी तरह का बदलाव कर दिया गया, ताकि फर्जीवाड़ा दबा रहे….

मार्कशीट में सफेदा लगाकर खेला गया खेल,Mark Sheet Fraud

लेकिन सालों बाद जब छात्र ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया और दस्तावेज़ वेरिफिकेशन हुआ, तो पूरी सच्चाई खुलकर सामने आ गई। जिला शिक्षा अधिकारी को मिले मूल रिकॉर्ड में वह फेल था, जिससे साफ हो गया कि मामला स्कूल की मिलीभगत का है। DEO विजय टांडे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए तत्कालीन प्राचार्य और संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है।

जांच जारी है, और अब सबसे बड़ा सवाल यह है—फेल छात्र को आखिर किसकी अनुमति से अगली कक्षा में दाखिला दिया गया? यह फर्जीवाड़ा कितने समय से और कितने स्कूलों में चल रहा है? मेहनत से पढ़ने वाले छात्रों के हित पर इस तरह का खेल कितना भारी पड़ेगा—यही सवाल अब शिक्षा व्यवस्था पर मंडरा रहा है….

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई