कोलकाता : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चैयरमैन बन गए हैं जो सितंबर से अपने पद को संभालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के आईसीसी के सर्वोच्च पद पर बैठने के बाद ममता बनर्जी ने तंज कसा है. उन्होंने जय शाह के चैयरमैन बनने के बाद चुटकी लेते हुए अमित शाह को बधाई दी है.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री जी, आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है – एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.
कहना न होगा कि ममता बनर्जी का पिता अमित शाह को बधाई देना एक व्यंग्य है जो उन्होंने उनके आईसीसी के चैयरमैन बनने पर किया है. उन्होंने ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधे तौर पर हमला नहीं बोला, बल्कि एक अलग अंदाज में व्यंग्य किया है.
बता दें, जय शाह निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. 16 क्रिकेट बोर्ड में से 15 क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह को आईसीसी का सचिव बनने के लिए सपोर्ट किया है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी पक्ष में अपना समर्थन नहीं दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने विरोध भी नहीं किया.
क्रिकेट जगत ने बीसीसीआई में जय शाह के कार्यकाल के दौरान काफी तरक्की देखी है. उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात में बनाया गया है जिसमें 1 लाख 20 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है. कुल मिलाकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जय शाह ने अपने पद को दमदार तरीके से संभाला है.
जय शाह के 35 साल की उम्र में बीसीसीआई सचिव से आईसीसी के शीर्ष पद तक पहुंचने को विपक्ष पिता अमित शाह का सत्ता का दाहिना हाथ मानता है. इसीलिए ममता ने यही प्रतिक्रिया जाहिर की, भले ही उन्होंने इसे छिपाकर रखा.