छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, अफसरों का बदली जिम्मेदारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का ट्रांसफर किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है. इस आदेश में कुल चार IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें अभिजीत सिंह, प्रभात मलिक, प्रखर चंद्राकर और नम्रता चौबे को सरकार की ओर से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
किन अफसरों का हुआ ट्रांसफर : छत्तीसगढ़ सरकार के जारी आदेश में 2012 बैच के IAS अफसर अभिजीत सिंह, 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रभात मलिक, 2022 बैच के प्रोबेशनरी अधिकारी प्रखर चंद्राकर और बलौदाबाजार की सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे को इधर से उधर किया गया है.इन सभी अधिकारियों की वर्तमान पदस्थापना में परिवर्तन किया गया है.ये अफसर छत्तीसगढ़ में नए रोल में नजर आने वाले हैं.
किसे कहां मिली जिम्मेदारी ?: 2012 बैच के IAS अफसर अभिजीत सिंह को हेल्थ एजुकेशन डिपार्टमेंट का संयुक्त सचिव का एडिशनल चार्ज मिला है. वर्तमान में अभिजीत सिंह गृह और जेल विभाग में संयुक्त सचिव है. 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग यानी चिप्स (CHIPS)के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वर्तमान में प्रभात मलिक चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के CEO हैं.
इसी तरह 2022 बैच के दो आईएएस प्रोबेशनरी अधिकारी को भी पोस्टिंग मिली हैं. कांकेर के सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर को सारंगढ़ का एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है .वहीं बलौदा बाजार की सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे को महासमुंद जिले के सरायपाली का SDM बनाया गया है.