MAHAKUMBH: महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

प्रयागराज। महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और आज पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान हुआ। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे, और कुल एक करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।

comp 55 3 1736742567

इस अवसर पर भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ इस बार 144 साल में एक दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं, वहीं 20 देशों से भी विदेशी भक्त महाकुंभ में शामिल होने आए हैं। जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत कई देशों से लोग आए हैं। हर घंटे संगम में 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज से श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास भी शुरू करेंगे।

पहले कुंभ स्नान की तस्वीर….

संगम पर सुबह 8 बजे इतने श्रद्धालु पहुंच गए कि पैर रखने की जगह नहीं थी।

ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा-

QuoteImage

मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम।

संगम की मुख्य बड़ी बाते…

  • संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु 10-12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि वाहनों की एंट्री बंद है।
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए 60 हजार जवान तैनात हैं। पुलिस और कमांडो भीड़ को संभालने में लगे हैं।
  • एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में पहुंची हैं और निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया।
  • महाकुंभ को लेकर गूगल ने विशेष फीचर शुरू किया, जिसमें पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है।

whatsapp image 2025 01 13 at 093059 1736741119

शहरी विकास मंत्री ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत

शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया। उनसे शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इससे पहले प्रयागराज नगर निगम की ओर से फायर ब्रिगेड चौराहे से स्वच्छता रैली निकाली गई।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई