MAHAKUMBH: CM साय सहित मंत्री-विधायको ने लगाई संगम में डुबकी, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मां गंगा की आरती भी की और इस पुण्य अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।
मुख्यमंत्री साय ने पोस्ट में श्रीरामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए लिखा कि आज त्रिवेणी संगम में उन्होंने 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के लिए डुबकी लगाई और पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुंभ को सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने भी भक्ति और आस्था के साथ डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि
“महाकुंभ में स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।” राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई मंत्रियों और विधायकों ने भी संगम में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ प्राप्त किया।
डिप्टी सीएम ने संगम में डुबकी लगाई
महाकुंभ नगर में त्रिवेणी संगम में छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ डिप्टी सीएम अरूण साव भी पहुंचे। उन्होंने पूजा की और फिर संगम में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा।





