MAHAKUMBH: 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने अब तक किया स्नान;15 हजार कर्मचारी करेंगे घाटों की सफाई, वीकेंड की वजह से आज ज्यादा भीड़

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 34वां दिन है और शनिवार को भीड़ अधिक उमड़ी है। शहर में जाम की स्थिति बन गई है और रविवार को भी भारी भीड़ की संभावना है।
अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जो इस आयोजन का एक नया रिकॉर्ड है। महाकुंभ के आयोजन में अभी 12 दिन बाकी हैं। आज स्वच्छता वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 हजार सफाई कर्मचारी एक साथ घाटों की सफाई करेंगे। इससे पहले 2019 के कुंभ मेले में 10 हजार सफाई कर्मियों ने सफाई की थी।
सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक मीटिंग में निर्देश दिए कि सीनियर अफसर खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति की निगरानी करें और जाम की समस्या को सुलझाएं। अगर कहीं जाम लगा तो जिम्मेदार अफसरों से जवाब लिया जाएगा।
संगम घाट पर पुलिस लगातार श्रद्धालुओं से कह रही है कि स्नान के बाद वे घाटों पर रुकें नहीं। शुक्रवार को स्वच्छता के लिए एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया। 300 से अधिक स्वच्छताकर्मियों ने एकसाथ गंगा की सफाई की।
अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल 16 से 18 फरवरी तक
महाकुंभ के दौरान 16 से 18 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल आयोजित होगा। इसमें लगभग 200 प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे, जिसमें लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन शामिल हैं।
16 फरवरी को महाकुंभ में आएंगे राहुल-प्रियंका
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आएंगे। उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में इस बार हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, और श्रद्धालुओं के श्रद्धा और उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है।





