MAHAKUMBH: महाकुंभ माघ पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, CM योगी वॉर रूम से कर रहे मॉनीटरिंग

प्रयागराज। महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान प्रयागराज में भारी भीड़ देखी जा रही है। संगम से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है। प्रशासन के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे और अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ लोग डुबकी लगाएंगे।
हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। ट्रैफिक जाम को देखते हुए प्रशासन ने रास्तों में बदलाव किया है, और शहर में वाहनों की एंट्री बंद कर दी है। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन ने शटल बसों की व्यवस्था की है, लेकिन यह सीमित हैं। संगम पर सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर लगाए गए हैं।
सीएम योगी की निगरानी
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के वॉर रूम से महाकुंभ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य सीनियर अफसर भी मौजूद हैं।
आज महाकुंभ के 31वें दिन, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 बजे तक रहेगा। इसके बाद कल्पवास समाप्त होगा और करीब 10 लाख कल्पवासी घर लौटेंगे। महाकुंभ में अब तक 46 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान पर्व होगा।





