तीन बच्चों की मां से प्रेम, पकड़े जाने पर प्रेमी ने बदनामी के डर से की आत्महत्या..
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन बच्चों की मां के प्यार में प्रेमी बुरी तरह फंस गया। वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे घुसते हुए देख लिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। प्रेमी को पकड़े जाने व बदनामी का डर सताने लगा, जिसके बाद उसने प्रेमिका के घर में ही फांसी लगा ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। उसको अस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका का पति परिवार को पालने के लिए बाहर प्राइवेट नौकरी करता है।
ये है पूरा मामला
मामला थाना क्षेत्र के फुलवरिया का है। मृतक युवक की मां ने बिंद्रावती देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनके छोटे बेटा शैलेंद्र निषाद (24) को गांव के ही चंद्रभूषण शर्मा की पत्नी प्रिती शर्मा ने प्रेम जाल में फंसा लिया था। उसने उसको मिलने के लिए घर पर बुलाया था। गांव के कुछ लोगों ने उसको घर में घुसते देख लिया।
उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। घर के बाहर हंगामा होता देख प्रीति कमरे का ताला लगाकर बाहर आ गई। उसने ग्रामीणों से कहा कि कमरे में कोई भी नहीं है। इस दौरान ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर दिया, जिससे कमरे में बंद शैलेंद्र घबरा गया।
उसको बदनामी और पकड़े जाने का डर सताने लगा। उसने प्रीति के कमरे में ही फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खिड़की को तोड़कर युवक को नीचे उतारा। उसकी सांसे चल रही थीं। उसको इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
जल्द होने वाली थी युवक की शादी
युवक की शादी दो जून 2025 को होने वाली थी। मृतक युवक की मां ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। इधर, मामले के बाद से प्रेमिका फरार चल रही है।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24