
बिलासपुर। बिलासपुर से बड़ी खबर, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शराब घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ,ईडी कर रही है, जिसमें करीब 2 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि कानून सबके लिए समान है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का मुद्दा गरमाता जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि ईडी इस घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आ रही है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि कानून का पालन हर किसी के लिए जरूरी है और जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस बयान के बाद सियासी माहौल और गरमाने की संभावना है।