शराब घोटाला: कारोबारी विजय भाटिया 26 जून तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले के आरोपी विजय भाटिया को गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब भाटिया 26 जून तक जेल में रहेगा। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने उसे पूछताछ के लिए पहले ही 11 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने आगे की रिमांड की मांग नहीं की।
विशेष अदालत के समक्ष पेशी के दौरान न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए। EOW सूत्रों के मुताबिक, पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से घोटाले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, लेकिन फिलहाल इन जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि आगे इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
विजय भाटिया को एसीबी/ईओडब्ल्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। शराब घोटाले में यह गिरफ्तारी एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बता दें कि झारखंड में भी इसी तरह का आबकारी घोटाला सामने आया है, जिसमें झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के कई व्यापारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इस घोटाले की जड़ें दूसरे राज्यों तक फैली हुई हैं। फिलहाल ईओडब्ल्यू इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।





