Leopard Death: गाड़ी की टक्कर से तेदुए की मौत, पीएम के बाद होगा अंतिम संस्कार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के छुरा कोमाखान रोड पर मोंगरा के पास गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाघ को टक्कर मारी। टक्कर से बाघ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाघ के शव को वन अफसरों ने पीएम के लिए भेजा है। शव का पीएम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने की बात वन अफसरों ने कही है।
वन अधिकारियों के अनुसार घटना गुरुवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटनास्थल के पास कुछ लोग आग ताप रहे थे, तभी तेज़ गति से एक मारुति एक्सको वाहन छुरा से कोमाखान की ओर जा रहा था। मोंगरा गांव के बिरनिबहरा मोड़ के पास वाहन और बाघ के बीच टक्कर हुई। बाघ को टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया।
गांववालों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ का शव सड़क से हटाया। शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे वन विभाग कार्यालय भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। मृत बाघ की उम्र लगभग 2 साल बताई जा रही है।





