कोरबा रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा: ओएचई लाइन की चपेट में आए कर्मचारी श्याम चौहान की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 24 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था। रेलवे की राहत वैन पर चढ़कर पेंटिंग का काम कर रहे प्राइवेट कर्मचारी श्याम चौहान अचानक ओएचई (बिजली की हाईटेंशन लाइन) की चपेट में आ गए। हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गए थे।
हादसे के बाद श्याम को तुरंत कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बिलासपुर के बर्न एंड ट्रॉमा रिसर्च सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार श्याम के शरीर का करीब 30% हिस्सा जल गया था।
करीब पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आखिरकार शनिवार को श्याम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में शून्य में मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की है।
हादसा तब हुआ जब 24 नवंबर को सुबह 10:10 बजे ए.आर.टी. में रूफ पेंटिंग का काम करने के लिए ओएचई ब्लॉक लिया गया था। दोपहर 4:10 बजे कैंसिल मेमो मिलने के बाद 4:20 बजे ओएचई लाइन चार्ज कर दी गई, और मात्र दो मिनट बाद यानी 4:22 बजे यह दुखद घटना हो गई।
श्याम चौहान रेलवे कॉलोनी कोरबा में रनिंग रूम के पीछे रहते थे। उनके निधन से परिवार और साथियों में गहरा दुख है।





