देशराजनीति

Budget 2024: मोदी सरकार के Budget पर खरगे का वार, बोले- ठीक तरह से कॉपी भी नहीं, ‘नकलची बजट’

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’. मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बांट रहा है, ताकि NDA बची रहे.

खरगे ने कहा, ये ‘देश की तरक्की’ का बजट नहीं, ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट है. उन्होंने ये भी कहा कि 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं. किसानों को लिए केवल सतही बातें हुई हैं, डेढ़ गुना MSP और आय दोगुना करना – सब चुनावी धोखेबाज़ी निकली. ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है.

पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक के लिए कुछ नहीं

खरगे ने ये भी कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग और गांव-गरीब लोगों के लिए कोई भी क्रांतिकारी योजना नहीं है, जैसी कांग्रेस-UPA ने लागू की थीं. ‘गरीब’ शब्द केवल स्वयं की branding करने का ज़रिया बन गया है, ठोस कुछ भी नहीं है. खरगे बोले, महिलाओं के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े और वो वर्कफोर्स में अधिक से अधिक शामिल हों. उल्टा महंगाई पर सरकार अपनी पीट थपथपा रही है, जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर वो पूंजीपति मित्रों में बांट रही है.

खरगे का सवाल- नौकरियां कहां से बढ़ेंगी

खरगे ने बजट पर कहा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन-कल्याण और आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम खर्च किया है, क्योंकि ये भाजपा की प्राथमिकताएं नहीं हैं. इसी तरह कैपिटल एक्सपैंडिचर पर 1 लाख करोड़ कम खर्च किया है तो फिर नौकरियां कहां से बढ़ेंगी? शहरी विकास, ग्रामीण विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, MSME, इन्वेस्टमेंट, EV योजना – सब पर केवल Document, Policy, Vision, Review आदि की बात की गई है पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है.

कोच की संख्या घटी, यात्री परेशान, बजट में कुछ नहीं

खरगे ने रेल हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिन रेल हादसे हो रहें हैं, ट्रेनों को बंद किया गया है, कोच की संख्या घटी है, आम यात्री परेशान हैं पर बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, कोई जवाबदेही नहीं है. खरगे बोले, जनगणना और जातिगत जनगणना पर भी कुछ नहीं बोला गया है, जबकि ये पांचवा बजट है, जो बिना जनसंख्या के प्रस्तुत किया जा रहा है! ये हैरान कर देने वाली अप्रत्याशित नाकामी है – जो लोकतंत्र और संविधान के ख़िलाफ़ है. खरगे ने ये भी कहा, 20 मई 2024, यानि चुनाव के दौरन ही, मोदी जी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि “100 दिनों का Action Plan हमारे पास पहले से ही है”… जब Action Plan, दो महीने पहले था तो कम से कम बजट में ही बता देते! बजट में न कोई Plan है, और भाजपा केवल जनता से धोखेबाज़ी करने के Action में व्यस्त है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy