कैलाश विजयवर्गीय बोले- आज के समय में हिटलर के बाद अगर कोई तानाशाह है तो वो ममताजी हैं 

नागपुर: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने आज बंगाल बंद बुलाया है. वहीं, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज के समय में हिटलर के बाद अगर कोई तानाशाह है, तो वह ममता जी हैं.

विजयवर्गीय ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) स्मृति मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पुलिस, असामाजिक तत्वों और राजनेताओं के बीच गठजोड़ है. आपने देखा होगा कि रेपिस्ट वहां की सामाजिक पुलिस का सदस्य है और पुलिस की मोटरसाइकिल पर गया. अब बताइए, अगर पुलिस में काम करने वाला व्यक्ति ही रेप का अपराधी है तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी? यह बहुत शर्म की बात है कि जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री हैं, वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी, अपराधियों के साथ हैं, तो क्या ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार है? उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है अगर आज के समय में हिटलर के बाद कोई तानाशाह है, तो वह ममता जी हैं, क्योंकि वहां (पश्चिम बंगाल में) लोकतंत्र नहीं है, केवल ममता बनर्जी जो कहती हैं वही सही है. ‘ना खाता, ना बही, जो ममता जी कहे वही सही’ (केवल ममता बनर्जी सही हैं).

बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक नबन्ना रैली निकाली थी. शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज बुधवार 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…