Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति में लोकसभा से 21 सदस्य, इसमें 10 राज्यसभा सांसद भी होंगे

लोकसभा ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का हिस्सा बनने के लिए 21 सदस्यों को नामित करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया। जेपीसी में 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे। इसे अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम तक अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।
संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रस्ताव पेश किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा के 10 सदस्यों वाली संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाए। विधेयक को गरुवार को लोकसभा में पेश किया गया। इस पर चर्चा के बाद इसे जेपीसी को भेजा गया था। सरकार ने जोर देकर कहा कि प्रस्तावित कानून मस्जिदों के कामकाज में दखल का इरादा नहीं रखता है। वहीं, विपक्ष ने इस विधेयक के जरिए मुसलमानों का निशाना बनाने और संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया।
1
/
575


जीवनदायिनी महानदी का उद्गम बनेगा टूरिस्ट स्पॉट | Mahanadi Become Tourist Spot | Chhattisgarh

4000 से ज्यादा स्कूल होंगे मर्ज, जाने क्यों | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

जानिए कहां है छत्तीसगढ़ का कश्मीर | Mini Kashmir Of Chhattisgarh | Chaiturgarh

अगर आप सुकुनतलाश रहे हैं तो,देखें | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
575
