देश

Jammu&Kashmir Disease: जम्मू में रहस्यमयी बीमारी, अब तक 17 लोगों की मौत

जम्मू। जम्मू के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने जांच के बाद पुष्टि की है कि स्थानीय तालाब का पानी कीटनाशक से संक्रमित था, जिसके बाद तालाब को सील कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने रहस्यमयी बीमारी की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किए गए सभी जांचों के परिणाम नेगेटिव आए हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मृतकों के नमूनों में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने की बात कही है। आपको बता दे, कि जम्मू निवासी मोहम्मद असलम के छह बच्चों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। असलम ने अपनी बेटी को 12 जनवरी को राजौरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, और बाद में उसे जम्मू रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तालाब सील, एक्सपर्ट कर रहे जांच

गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाई है, जो अब गांव में जांच कर रही है। टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन और जल संसाधन मंत्रालय के एक्सपर्ट्स शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जांच में किसी भी जहरीले पदार्थ का पता नहीं चला है, और सरकार इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर