Breaking News:जगदलपुर में श्याम सोमानी के घर और ऑफिस पर आईटी की छापेमारी

Breaking News: जगदलपुर। शहर के मोतीतालाब पारा स्थित श्याम सोमानी के घर और ऑफिस पर मंगलवार की सुबह आईटी अधिकारियों ने छापा मारा। यह कार्रवाई 24 घंटे से ज्यादा समय से चल रही है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है।
12 से अधिक अधिकारी कर रहे हैं छानबीन
जानकारी के अनुसार, श्याम सोमानी के ऑफिस और उनके घर पर आईटी की टीम ने सुबह से ही छानबीन शुरू कर दी थी। इस दौरान 12 से अधिक आईटी अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। घर के सदस्यों और ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिए गए हैं, और पूरी प्रक्रिया के दौरान जांच लगातार जारी है।
श्याम सोमानी के कारोबार और उनकी पहचान
श्याम सोमानी को जगदलपुर के बड़े बिल्डर और स्टील कारोबारी के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा रायगढ़ और रायपुर में भी आईटी टीम ने एक साथ छापा मारा है। जगदलपुर में बीएमएस हाउस में अभी भी छानबीन की जा रही है। श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष भी हैं।
रायपुर से आईटी टीम की विशेष जांच
इस मामले की जांच करने के लिए रायपुर से आईटी की विशेष टीम आई थी, और स्थानीय आईटी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। आईटी टीम लगातार दस्तावेजों की जांच कर रही है, और अधिकारियों ने बताया है कि छानबीन पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस कार्रवाई ने शहर में चर्चाएं शुरू कर दी हैं, और लोग इस मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।