तेहरान में इजरायली हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत, IDF का दावा

तेहरान, 17 जून 2025:
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा दावा सामने आया है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को बताया कि उसने ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है। IDF के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात तेहरान के सेंट्रल इलाके में की गई, जहां इजरायली एयरफोर्स (IAF) ने एक विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया।

इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि अली शादमानी ईरान की सैन्य योजना के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे और पिछले कुछ महीनों से इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना में अहम भूमिका निभा रहे थे। IDF ने दावा किया है कि यह हमला “सटीक खुफिया जानकारी” के आधार पर किया गया, जिसमें केवल शादमानी को निशाना बनाया गया और नागरिक क्षति से बचने की पूरी कोशिश की गई।

हालांकि ईरान सरकार की ओर से अब तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ईरानी मीडिया में इस बारे में कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन तेहरान में देर रात हुए धमाके और सायरन की आवाजों की खबरें जरूर सामने आई हैं। कुछ स्थानीय सूत्रों ने बताया कि तेहरान के सेंट्रल ज़ोन में एक सैन्य परिसर के पास विस्फोट हुआ था, जिसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया।

अली शादमानी को हाल ही में ईरानी सेना का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया था। वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के वरिष्ठ कमांडर भी रह चुके थे और उन्हें कट्टरपंथी सैन्य रणनीतियों के लिए जाना जाता था।

IDF द्वारा इस प्रकार के ऑपरेशन की यह पहली सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है जिसमें ईरान की राजधानी के भीतर कार्रवाई की गई हो। यह घटना मध्य-पूर्व में पहले से जारी तनाव को और बढ़ा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…