IPL 2025 : लगातार हो रही चेन्नई की हार, धोनी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत हुई थी. टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. लेकिन इसके बाद चेन्नई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसे राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी भी उसे नहीं जिता सके. इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हार के कारण पर बात की है.
राजस्थान ने गुवाहाटी में पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई 176 रन ही बना सकी. चेन्नई को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 45 रनों की जरूरत थी. तब महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. लेकिन वे भी टीम को नहीं जिता सके. चेन्नई की हार का कारण उसकी बैटिंग रही. चेन्नई की शुरुआत ही खराब हुई थी. ओपनर रचिन रवींद्र जीरो पर आउट हो गए थे.
पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने चेन्नई की हार पर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, चेन्नई का टॉप ऑर्डर पिछले खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ छोड़कर चला जा रहा है. वे शिवम दुबे पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं. टॉप ऑर्डर के किसी बल्लेबाज को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.
चेन्नई का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़ दे तो कोई भी खिलाड़ी नहीं टिका. रचिन रवींद्र जीरो पर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी महज 23 रन बनाकर चलते बने. शिवम दुबे 18 रन और विजय शंकर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चेन्नई का ओवर ऑल बैटिंग परफॉर्मेंस उसकी हार का अहम कारण बना. धोनी टीम के लिए नंबर सात पर बैटिंग करने आए थे. वे 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.