मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं को मिल रहे रोजगार के नए अवसर

रायपुर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस वर्ष जिले के 17 प्रशिक्षण केंद्रों में 596 युवाओं और महिलाओं ने विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार तथा स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
युवाओं ने आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ाया कदम
कौशल विकास योजना के तहत कोनी स्थित महिला आईटीआई सहित कई केंद्रों में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, राजमिस्त्री और डेस्कटॉप पब्लिकेशन जैसे कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के बाद, जिले के कई युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली रंजिता पटेल, रीता यादव, ऋतु यादव और द्रौपदी निषाद अब जिले के निजी अस्पतालों में कार्यरत हैं और वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
स्वयं का व्यवसाय शुरू कर रहे लाभार्थी
कई लाभार्थियों ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है और अब वे अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। कौशल विकास योजना के तहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नल जल योजना, सोलर पैनल ऑपरेटर प्रशिक्षण और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े राजमिस्त्री प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं।
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें निशुल्क प्रशिक्षण, प्रमाणपत्र प्रदान करना और प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से रोजगार सहायता दी जाती है। 14 से 45 वर्ष तक के वे युवा, जो स्कूली या कॉलेज शिक्षा छोड़ चुके हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लोग cssda.cg.nic.in पर विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।





