अंतरराज्यीय लाल चंदन तस्करी का भंडाफोड़: 1.75 करोड़ का माल जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली। बेंगलुरु शहर पुलिस ने अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.75 करोड़ रुपये मूल्य का लाल चंदन जब्त किया है। यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की गई, जो आंध्र प्रदेश से संचालित एक बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़े माने जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार वाहनों को जब्त किया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल चंदन की बड़ी खेप लेकर तस्कर बेंगलुरु में प्रवेश करने वाले हैं। इसके बाद हुलीमावु और आरटी नगर थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से अलग-अलग लोकेशन पर नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि दोनों वाहन आंध्र प्रदेश से लकड़ी लेकर शहर की ओर आ रहे थे।

पुलिस आयुक्त सीमंथ कुमार सिंह ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी की कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक खेप का गंतव्य तमिलनाडु था, जबकि दूसरी खेप को बेंगलुरु शहर में ही खपाने की तैयारी थी। तस्करी के लिए जिन चार वाहनों का इस्तेमाल किया गया था, उन्हें भी सीज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से लाल चंदन की अवैध तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे और आंध्र प्रदेश के जंगलों से लकड़ी निकालकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे। प्रारंभिक पूछताछ में कुछ और राज्यों के तार भी जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसकी पुष्टि के लिए टीमें काम कर रही हैं।

शहर पुलिस ने संकेत दिए हैं कि पूछताछ के आधार पर और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल, रेड सैंडलवुड की अवैध कटाई और सप्लाई चेन को समझने के लिए वन विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच चल रही है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई