रायपुर में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, जानिए कब किस टीम से होगा इंडिया का सामना

International cricket
रायपुर : राजधानी रायपुर के परसदा स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए BCCI ऐलान कर दिया है। BCCI ने कोलकाता में हुई बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया है। दक्षिण अफ्रीका नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 वन-डे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का मुकाबला दिल्ली और गुवाहाटी में खेला जाएगा।
वन-डे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से झारखंड की राजधानी रांची से होगी। रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वन-डे खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखरी और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापटनम में खेला जाएगा। वहीं 5 मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो, इसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। पहला टी-20 मैच 9 दिसंबर को कटक, दूसरा मैच 11 दिसंबर को नागपुर, तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
राजधानी रायपुर के परसदा स्टेडियम में आखरी इंटरनेशनल वन-डे मैच 21 जनवरी साल 2022 को खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1 दिसंबर साल 2023 को टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वही अब 2 साल बाद छत्तीसगढ़ को एक बार फिर वन-डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। 3 दिसंबर को होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
रोमांच से भरपूर इस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाडी एक बार फिर चौका-छका लगाते नजर आएंगे, वही दक्षिण अफ्रीका के भी धाकड़ खिलाडी राजधानी रायपुर के परसदा स्टेडियम में अपने खेल का जौहर दिखाते नजर आएंगे। BCCI की 22 मार्च को कोलकाता में हुई बैठक में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के दौरे को अंतिम रूप दिया गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान अफ्रीका भारत के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वन-डे और 5 टी-20 मैच खेलेगी।
BCCI के इस बड़े ऐलान के बाद राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। और क्यों ना हों, आखिरकार 2 साल के लंबे इन्तजार के बाद छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल मैच की मेजबानी जो मिली है। क्रिकेट प्रेमियों को साल के अंतिम महीने में 3 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच का रोमांच देखने मिलेगा। बता दें कि 21 जनवरी साल 2022 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे इंटनेशनल मैच खेला गया था।





