कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मच्छल सेक्टर में दो आतंकियों को ढेर किया

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित मच्छल सेक्टर में सोमवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना के जवानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई रात करीब सात बजे के आसपास की गई, जब जवानों ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखी।

सेना सूत्रों के अनुसार, मच्छल सेक्टर के कामकाडी इलाके में तैनात गश्ती दल ने PoK की दिशा से कुछ हथियारबंद आतंकियों को सीमा पार करते देखा। जवानों ने तुरंत आस-पास की चौकियों को सतर्क किया और अपनी स्थिति मजबूत कर ली। जैसे ही घुसपैठियों का दल भारतीय सीमा की ओर बढ़ा, सेना ने उन्हें ललकारा। जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जो करीब 40 मिनट तक चली। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि बाकी आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। देर रात तक जवान पूरे इलाके की तलाशी लेते रहे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी भागने में सफल न हो।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि यह घुसपैठ प्रयास पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद फैलाने की नापाक कोशिश का हिस्सा था। मच्छल सेक्टर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घुसपैठ अक्सर रात के अंधेरे में की जाती है, ताकि निगरानी से बचा जा सके। लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और तत्परता के कारण आतंकियों की योजना नाकाम हो गई।

सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी संभावित खतरे को खत्म किया जा सके।

इस कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों का मनोबल और बढ़ा है और सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। सेना का कहना है कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी रहेंगी, तब तक ऐसे ऑपरेशन लगातार चलाए जाते रहेंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई