बम की धमकी से मची अफरा-तफरी, कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर:मंगलवार को कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। उड़ान संख्या 6E-2211 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही इस धमकी की जानकारी मिली, उन्होंने तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को सुरक्षित रूप से नागपुर में उतारने का निर्देश दिया।
सूत्रों के अनुसार, बम की धमकी एक फोन कॉल के जरिए दी गई थी, जिसमें फ्लाइट नंबर का स्पष्ट उल्लेख था। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने इसे एक गंभीर खतरा मानते हुए त्वरित निर्णय लिया। विमान में 176 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे पर ले जाया गया और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अन्य जांच एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान किसी विस्फोटक वस्तु का पता नहीं चला। जांच पूरी होने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचाया गया और उनके सामान की भी दोबारा जांच की गई। नागपुर एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए उड़ानों की आवाजाही भी रोकी गई थी।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्री और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी ने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध कराई।
नागपुर पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कॉल किस लोकेशन से की गई और इसका उद्देश्य क्या था, इसकी गहन जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह शरारत की संभावना भी मानी जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रहीं।
इस घटना ने एक बार फिर देश में हवाई यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।





