बिलासपुर में अधूरी सड़क बनी लोगों के लिए परेशानी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर उठे सवाल

बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही एक वैकल्पिक सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। अरपा नदी के किनारे नया अरपा पुल से रपटा पुल तक यह सड़क बनाई जा रही है, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो सके। लेकिन कई महीनों के बाद भी सड़क अधूरी पड़ी है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बजट खत्म, निर्माण रुका
इस सड़क के निर्माण के लिए पहले जो बजट मंजूर किया गया था, वह अब खत्म हो चुका है। ऐसे में अब अतिरिक्त बजट की जरूरत है। बजट की कमी के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से रुका हुआ है और लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह सड़क कब पूरी होगी।
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि ठेकेदार ने तय समय पर काम पूरा नहीं किया, इसलिए उस पर जुर्माना लगाया गया है। अब इस पूरे प्रोजेक्ट को फिर से रिवाइज किया जा रहा है। ठेकेदार को एक नई समयसीमा दी जाएगी, ताकि काम दोबारा शुरू हो सके।
आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम की कोशिश है कि जल्द से जल्द काम फिर से शुरू हो और लोगों को वैकल्पिक रास्ते की सुविधा मिल सके। फिलहाल शहरवासी अधूरी सड़क और निर्माण कार्य के बंद होने से परेशान हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नया प्लान लागू होते ही हालात सुधरेंगे।





