छत्तीसगढहादसा

Incident with Chinese manjha: चाइनीज मांझे से फिर एक युवक घायल, माथे पर लगे 6 टाके

दुर्ग। भिलाई में चाइनीज मांझे का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बाइक सवार युवक पतंग के मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी आंख बाल-बाल बच गई, लेकिन माथे पर गहरी चोट लगने से छह टांके आए। जिला प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है, जिससे लोग दहशत में वाहन चला रहे हैं।

भिलाई में चाइनीज मांझे का खौफनाक खेल लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामला तब सामने आया जब एक बाइक सवार युवक मांझे में फंस गया और उसके माथे पर गंभीर चोट आई। युवक ने कहा कि खून बहने के बाद उसे हादसे का अहसास हुआ। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर में यह खतरनाक मांझा खुलेआम बिक रहा है, और अदृश्य मांझे के कारण लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर