प्रयागराज में बंदर ने नोटों से भरा बैग छीना, फिर पेड़ पर चढ़कर उड़ाए 500-500 के नोट

प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील परिसर में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब एक शरारती बंदर ने बाइक पर रखा नोटों से भरा बैग छीन लिया। बैग में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं। घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया और लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार, तहसील के आजाद सभागार के बाहर एक व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से अंदर गया था। इतने में वहां मौजूद बंदर ने मौका पाकर बैग उठा लिया और पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। ऊपर जाकर उसने बैग की रबड़ तोड़कर नोट निकालने शुरू कर दिए।
पेड़ पर बैठे बंदर को नोटों के साथ छेड़छाड़ करते देख वहां मौजूद अधिवक्ता और फरियादी शोर मचाने लगे। भीड़ जमा होते ही बंदर ने पेड़ की टहनी से एक-एक कर 500-500 रुपये के नोट हवा में उछालने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में पूरा परिसर नोटों से भर गया और लोग उन्हें समेटने में लग गए।
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सभी नोट इकट्ठा कर उनके मालिक को वापस लौटा दिए। इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वहां मजमा लग गया और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तहसील परिसर में बंदरों का आतंक पहले से है और वे अक्सर लोगों के बैग, खाने-पीने की चीजें और फाइलें छीनकर भाग जाते हैं। लेकिन इस बार बंदर की हरकत ने सबको हैरान कर दिया। लोगों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने और इलाके को सुरक्षित बनाने की मांग की है।
इस अनोखी घटना ने तहसील परिसर में चर्चा का माहौल बना दिया है। सभी लोग बंदर की इस “नोट उड़ाने वाली हरकत” को लेकर अब तक हंसी और हैरानी दोनों का अनुभव कर रहे हैं।





