Illegal NRIs: अमेरिका ने 116 भारतीयों को जबरन वापस भेजा, एयरपोर्ट में मंत्रियों ने किया स्वागत; आज आएगा तीसरा जत्था

अमृतसर। अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे 116 भारतीयों को जबरन वापस भेज दिया। इस बार पुरुषों को हथकड़ी लगाकर शनिवार रात 11:30 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान से अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया। महिलाओं और बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ी लगाई गई थी।

अमृतसर एयरपोर्ट पर परिवारों से मुलाकात कराए जाने के बाद इन सभी को 5 घंटे की जांच के बाद पुलिस सुरक्षा में उनके घर भेजा गया। इस दौरान मीडिया से किसी को भी बात नहीं करने दी गई। पहले भी 5 फरवरी को 104 भारतीयों को वापस भेजा गया था, जिनमें भी अधिकांश पुरुष थे। तीसरा बैच आज (16 फरवरी) रात 10 बजे आएगा, जिसमें 157 भारतीयों के लौटने की संभावना है।

इस बार वापसी करने वाले भारतीयों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से 8 और अन्य राज्यों से भी कुछ लोग शामिल हैं। इनमें अधिकतर 18 से 30 साल के युवक हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल उठाए थे कि जब सबसे ज्यादा 33 लोग हरियाणा और गुजरात के थे, तो क्यों अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान उतारा गया।

मंत्रियों ने किया एयरपोर्ट में स्वागत

इसके बाद, पंजाब सरकार के दो मंत्री कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने इन भारतीयों का स्वागत किया। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने लोगों के लिए कैदी वाली बस भेजी, जबकि पंजाब ने अच्छी गाड़ियां भेजी हैं। आज रात तीसरे बैच का वापसी का काम भी शुरू होने वाला है, जो कि अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई