अपराधछत्तीसगढ

IED blast in Bijapur: नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, 2 जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में इन दिनों नक्सली बौखलाए हुए हैं। वे लगातार जवानों के नुकसान पहुंचाने के फिराक में लगे हुए हैं। इसी बीच पुतकेल के जंगल में IED ब्लास्ट होने की सूचना मिली है, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान दो जवान IED की चपेट में आ गए।

फिलहाल दोनों जवानों को कैंप लाया गया है। वहीं, दोनों जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नए साल के जनवरी माह में IED ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है जो सामने आई है। इससे पहले 11 जनवरी को भी बीजापुर के महादेव घाट में एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। इस घटना में CRPF का जवान घायल हो गया था, जिसमें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं, बीते 6 जनवरी को बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। यह हमला जिले के कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुआ था, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में वाहन में सवार दंतेवाड़ा के 8 डीआरजी जवान शहीद हो गए जबकि वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर