भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई न होने से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा

धमतरी। जिले के ग्राम अछोटा में पूर्व सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर कार्रवाई न होने से नाराज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए इस्तीफा पत्र सौंपना चाहा। लेकिन जब वहां कोई वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के गेट पर ही सामूहिक इस्तीफा पत्र चिपकाकर लौट गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के नाम पर शासकीय जमीन को बेच दिया गया। इसके अलावा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के नाम पर लगभग 15 लाख रुपए का गबन किया गया। साथ ही गांव के तालाबों से मुरुम निकालकर अवैध रूप से बेचा गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है, बावजूद इसके दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण ग्रामीण और कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित और आहत महसूस कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे बड़े आंदोलन की राह पर उतरेंगे। अचानक हुए इस सामूहिक इस्तीफे से भाजपा संगठन में हड़कंप मच गया है और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के असंतोष को शांत करने की चुनौती पार्टी नेतृत्व के सामने खड़ी हो गई है।

image 2025 09 09T225630.715

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई