बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार , एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बीकानेर. बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां भारतमाला राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही एक कार पूरी तरह से अंदर घुस गई. इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

रफ्तार बनी हादसे की वजह : दरअसल सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार तेज रफ्तार में थी, जिससे कार चालक समय पर अपनी गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया. ट्रक के पीछे से टक्कर के बाद कार में सवार दो व्यक्ति कार से निकलकर उछलकर बाहर जा गिरे. वहीं बाकी चार ने कार में ही दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला.

एक ही परिवार के बताए जा रहे मृतक : जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग हरियाणा के डबवाली के थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मरने वालों में मां-बेटी, पुत्र-पिता और पत्नी शामिल है. वहीं हादसे में घायल एक बच्ची को पीलीबंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा