गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ पहुंचकर संगम में लगाई डुबकी, हनुमान मंदिर का किया दर्शन..

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को महाकुंभ पहुंचे, और 27 जनवरी संगम में डुबकी लगाई। शाह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि भी मौजूद थे। संगम स्नान के दौरान शाह पर योगी और साधुओं ने पवित्र जल अर्पित किया।
ऐसे हुआ शाह का स्वागत
अमित शाह 11:30 बजे का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। शाह बीएसएफ हेलिकॉप्टर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पहुंचे। इसके बाद वे कार से अरैल घाट और फिर स्टीमर से VIP घाट पहुंचे। घाट पर शाह ने संगम में स्नान किया और पक्षियों को दाना खिलाया। घाटों पर उनके आगमन से पहले सभी नौकाओं का संचालन रोक दिया गया था।
शाह ने किया हनुमान मंदिर का दर्शन
स्नान के बाद अमित शाह ने किला घाट से लटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में आम लोगों की एंट्री बंद रही। शाह ने अक्षयवट के भी दर्शन किए और साधुओं से मुलाकात की। उन्होंने जूना अखाड़ा में साधु-संतों के साथ भोजन भी किया। उनकी इस यात्रा को धार्मिक एकता और संत समाज के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।