Holi special 2025 : इस गांव में पिछले 150 सालों से नहीं मनाई गई होली, जानिए क्या हो वजह

कोरबा। देश भर में होली की तैयारियां शुरु है. 13 मार्च को होलिका दहन होगा और इसके अगले दिन यानी कि 14 मार्च को पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाएगा. हर कोई इसकी खुशी से सराबोर होते है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है, जहां होली का रंग फीका है. यहां पिछले 150 सालों से होली नहीं मनाई जाती है. न रंग भरी पिचकारी चलती है, न रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते हैं. इस गांव का नाम है खरहरी. कोरबा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित खरहरी गांव के लोग आज भी उस अंधविश्वास को निभा रहे हैं, जो उन्हें विरासत में मिला है. हैरानी की बात ये है कि गांव की साक्षरता दर 76% है, फिर भी ग्रामीण बुजुर्गों की बातों का आंख मूंदकर पालन करते आ रहे हैं.

गांव के लोग बताते हैं कि उनके जन्म से बहुत पहले ही इस गांव में होली न मनाने की परंपरा शुरू हो गई थी. उनका कहना है कि लगभग 150 साल पहले गांव में होली के दिन आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था. गांव के लोगों का मानना है कि जैसे ही बैगा ने होलिका दहन की, उसके घर में आग लग गई. आसमान से गिरे अंगारे बैगा के घर पर गिरे और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई.गांव के युवा भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. 11वीं कक्षा के छात्र नमन चौहान बताते हैं कि वो पढ़े-लिखे हैं, लेकिन फिर भी अपने पूर्वजों की परंपरा का पालन कर रहे हैं. उन्हें डर है कि अगर वो गांव में होली खेलेंगे तो नुकसान हो सकता है.

होली न मनाने के पीछे एक और मान्यता है. कहा जाता है कि देवी मड़वारानी ने सपने में आकर कहा था कि गांव में न तो कभी होली का त्योहार मनाया जाए और न ही होलिका दहन किया जाए. अगर कोई ऐसा करता है, तो बड़ा अपशगुन होगा.

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय