देश

HMPV का ग्राफ देश में बढ़ा, गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के अब तक 18 मामले सामने आए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले 3 और 5 साल के दो बच्चे भी संक्रमित मिले थे।

पुडुचेरी के मेडिकल सर्विस डायरेक्टर वी रविचंद्रन ने बताया कि बच्चे को बुखार और खांसी जैसे लक्षण थे। उसे 10 जनवरी को जेआईपीएमईआर में भर्ती किया गया था और अब वह ठीक हो रहा है।

अलर्ट के बाद इन राज्यों में ये निर्देश जारी

  • पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
  • गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।
  • हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को HMPV के मामलों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
  • छत्तीसगढ़ में मास्क लगाने और जांचों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
  • उत्तर प्रदेश में जांच बढ़ाने का निर्देश
  • झारखंड में जांच बढ़ाने और जागरुकता फैलाने का निर्देश

इन राज्यों में इतने मामले सामने आए

  • गुजरात: 4
  • महाराष्ट्र  3
  • कर्नाटक 2
  • तमिलनाडु 2
  • उत्तर प्रदेश 1
  • असम 1
  • राजस्थान 1
  • बंगाल 1

बच्चों पर ज्यादा हो रहा असर

HMPV के लक्षण कोविड-19 जैसे होते हैं, जिसमें सर्दी, खांसी और सांस की दिक्कतें शामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा असर 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर हो रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वे ‘इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस’ (ILI) और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाएं और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाएं।

सरकार का बयान

केंद्र सरकार ने कहा कि सर्दी में HMPV का संक्रमण सामान्य है और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार ने चीन में बढ़ते मामलों पर भी नजर रखने की बात की है। भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी का मजबूत सिस्टम मौजूद है। फिलहाल, ILI और SARI मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं देखी गई है। ICMR HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा और पूरे साल इस वायरस के मामलों पर निगरानी रखेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर