Road accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे की मौत

Road accident: धमतरी। धमतरी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धमतरी जिले के सिहावा की है। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवागंन का परिवार दुर्ग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। रात में समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गट्टासिल्ली सिहावा रोड पर दुधाव मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई।
हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में प्रेमा देवांगन पति त्रिलोक देवांगन, बेटा राॅबिन देवांगन शामिल है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिहावा पुलिस पहुंची। रात में ही कार के अंदर से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।





