खरोरा सड़क हादसा: मृतको को सरकार देगी मुआवजा, सीएम साय ने किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।

राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह हादसा छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। हालांकि प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…