बिलासपुर:तेज रफ्तार बोलेरो नदी में गिरी, दो की दर्दनाक मौत, पांच गंभीर घायल

बिलासपुर:पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी कल सोन नदी पुल पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक बाबूलाल चौधरी और पुल पर खड़ी रमिताबाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त रमिताबाई पुल पर खड़ी होकर फूल विसर्जन कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। बोलेरो में सवार सभी आठ लोग मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर जिले से बिलासपुर मोहभट्टा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया। वहां कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी पहुंचे और सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। गंभीर रूप से घायल राकेश यादव, शिव प्रसाद चेरवा, राम प्रसाद सूर्यवंशी, धीरसाई और तीरथ प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। सिम्स के डीन डॉ. मूर्ति ने घायल मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग इस पुल पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।





