रायपुर में तेज बारिश, 13 जिलों में अलर्ट, बलरामपुर में नदी उफान पर

रायपुर। रायपुर में शुक्रवार सुबह मौसम ने फिर करवट ली और तेज बारिश हुई। दो दिन के ब्रेक के बाद आई बारिश से लोगों को उमस और बढ़ती गर्मी से राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही चार दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी आने का पूर्वानुमान दिया था। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में धूप और उमस बढ़ सकती है, लेकिन हल्की फुहारें और रिमझिम बारिश का दौर चलता रहेगा।

पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज हुई, जबकि बस्तर और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सरसींवा में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।

कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, सेंट्रल छत्तीसगढ़ के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते कन्हर नदी और छोटे नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। जल संसाधन विभाग की टीमें बांध और जलाशयों की निगरानी कर रही हैं। जिले में अब तक 1455.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 56% अधिक है।

राज्य में औसतन 1059.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर में सर्वाधिक 1464.6 मिमी वर्षा हुई, जबकि बेमेतरा में सबसे कम 491.6 मिमी पानी गिरा, जो सामान्य से 50% कम है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई