भूपेश बघेल के बयान पर राजनीति गरमाई: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा-झूठे वादों और घोटालों की तुलना पीएम मोदी से कैसे?

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक इंटरव्यू वीडियो को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। वीडियो में बघेल ने अपनी राजनीति की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि “मैं झूठ बोलकर राजनीति नहीं करता, और मरना पसंद करूंगा लेकिन मोदी नहीं बनूंगा।”
इस बयान पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। चौधरी ने कहा कि बघेल की तुलना पीएम मोदी से होना संभव ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में कई वादे झूठ साबित हुए और घोटाले सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि:
माताओं-बहनों को 500 रुपए देने का वादा झूठ निकला,
शराबबंदी का वादा किया लेकिन शराब घोटाला कर दिया,
PSC में माफियाराज चलाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया,
धान, चावल और गोबर,लगभग हर योजना में अनियमितताएं सामने आईं।
चौधरी ने कहा कि जनता ने हर जगह बघेल सरकार को नकार दिया, फिर भी वे सबक नहीं सीख रहे। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने जिस प्रधानमंत्री को चुना है, उनके बारे में ऐसी भाषा को देश कभी माफ नहीं करेगा।
इंटरव्यू के वीडियो वायरल होने के बाद से दोनों दलों के समर्थकों में भी बहस तेज हो गई है, जिससे राज्य की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।





