तिफरा ओवर ब्रिज के पास पलटा पिकअप, सड़क में लगा अंडो का ढेर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार की रात तिफरा ओवर ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन अचानक पलट गई, जिससे वाहन में रखे अंडे सड़क पर गिर गए। अंडे फूटने से सड़क पर गंदगी फैल गई, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ राहगीर सड़क पर फिसलकर गिरते हुए भी नजर आए। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू बनाने का प्रयास किया।

हादसे में घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया और क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटवाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ था। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। ड्रायवर से पूछताछ करने के बाद ही मामले में घटना होने के कारण का पता चलेगा। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि तिफरा फ्लाईओवर पर दुर्घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं।  एसबीआर कॉलेज के सामने आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है।  कई बार शासन प्रशासन को इसके बारे में लिखित जानकारी देकर ब्रेकरो का निर्माण करने और गति अवरोधक लगाने की मांग की है। लेकिन हर बार स्थानीय लोगों की मांग को अनसुना कर दिया जाता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती