HADSA: 40 फुट गहरे कुएं में गिरा पति, पत्नी ने साहस से बचाई जान

कोच्चि। केरल के पिरावोम में एक महिला ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने पति की जान बचाई। हादसा तब हुआ जब महिला अपने घर के आंगन में लगे पेड़ से काली मिर्च तोड़ रही थी और इस दौरान उसका पति अचानक 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया। महिला का नाम पद्मम और उसे पत्नी का रमेशन बताया जा रहा है।
कोच्चि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 64 वर्षीय रमेशन बुधवार की सुबह अपने घर के आंगन में लगे पेड़ से काली मिर्च तोड़ रहे थे, इस दौरान वो गहरे कुंए में जा गिरे। रमेशन की की पत्नी भी इस दौरान आंगन में मौजूद थी। महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने तक लगभग बेहोश हो चुके अपने पति को पकड़े रखा और डूबने से बचा लिया। अधिकारियों द्वारा दंपती को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाले जाने का वीडियो टेलीविजन चैनलों ने प्रसारित किए है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। उसकी सूझबूझ और साहस ने न केवल उसके पति की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि कभी-कभी संकट के समय एक छोटे से कदम से जीवन की रक्षा की जा सकती है।





